scorecardresearch
 

दिल्‍ली पुलिस की अपराधियों को सुधारने की पहल

दिल्‍ली की साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने इलाके के अपराधियों को सुधारने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत पुलिस इन लोगों को रोजगार और नौकरी दिलाने में भी मदद करेगी.

Advertisement
X
दिल्‍ली पुलिस
दिल्‍ली पुलिस

दिल्‍ली की साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने इलाके के अपराधियों को सुधारने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत पुलिस इन लोगों को रोजगार और नौकरी दिलाने में भी मदद करेगी.

अपराधियों को सुधारने के लिए साउथ ईस्ट पुलिस ने 'युवा संपर्क' नाम के एक ख़ास प्रोग्राम की शुरुआत की है. अमर कॉलोनी इलाके में आयोजित इस प्रोग्राम में साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के लगभग 100 के आसपास आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोग थे. दिल्ली पुलिस के अफसर इन्हें काउंसलिंग के साथ-साथ वोकेशनल ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्‍ट के एडिशनल सीपी अजय चौधरी ने बताया, 'दिल्ली पुलिस ने युवाओं को जोड़ने के लिए एक मुहीम शुरू की है. इसमें वो युवा हैं जो किसी कारण अपराध से जुड़ गए थे, दिल्ली पुलिस इनको वोकेशनल ट्रेनिंग के साथ रोजगार दिलाने में भी मदद कर रही है जिससे ये समाज में अच्छी जिन्दगी जी सकें.'

इस ख़ास प्रोग्राम में ज्यादातर वो लोग शामिल हुए जिन्होंने पिछले कई सालों से कोई अपराध नहीं किया और ये लोग सुधरने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

एक पुराने अपराधी बसींम खान ने बताया, 'दिल्ली पुलिस की इस मुहिम से मैं बिलकुल सहमत हूं. दिल्ली शहर में ये पहली बार हो रहा है कि पुलिस बैड कैरेक्‍टर लोगों से जुड़ रही है और उन्हें प्यार से समझा रही है, वरना पुलिस डंडे से समझाती है.'

अपराधियों को सुधार कर अपराध करम करने की दिल्ली पुलिस की ये मुहिम एक सकारात्मक कदम है.

Advertisement
Advertisement