दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस के लिए ओपन हाउस कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसमें वे दिल्ली पुलिस के निचले स्तर के स्टाफ से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं पर बातचीत करेंगे. इसे नए प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है. पुलिस कमिश्नर की कमान संभालते ही उन्होंने ऐलान किया था कि वे सभी पुलिसकर्मियों से सप्ताह में एक दिन जरूर मिलेंगे.
दरअसल दिल्ली पुलिस फोर्स में लोअर स्टाफ, कॉन्स्टेबल से लेकर एसीपी रैंक तक के लोग आसानी से कमिश्नर तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाते थे. ऐसे में कमिश्नर ने एलान किया था कि हर शुक्रवार ओपन हाउस का प्रोग्राम होगा, जिसमें सभी बड़े अधिकारी सीधे पुलिसकर्मियों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे.
कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. नई दिल्ली के जय सिंह रोड पर बने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में कमिश्नर ने ओपन हॉउस प्रोग्राम के तहत कांस्टेबल से लेकर एसीपी रैंक के 40 पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद किया.
पेगासस मामले में अनिल अंबानी और पूर्व CBI चीफ आलोक वर्मा भी थे निशाने पर, रिपोर्ट में दावा
कमिश्नर ने 40 पुलिसकर्मियों की सुनीं समस्याएं
कमिश्नर ने सभी 40 पुलिसकर्मियों से इनकी ड्यूटी टाइमिंग के बारे में बात की और समस्याएं सुनीं. ज्यादातर पुलिसकर्मियों की समस्याएं ट्रांसफर, प्रमोशन, मेडिकल इश्यू, इंक्रीमेंट से जुड़ी थीं. कुछ पुलिसकर्मियों ने आवास की समस्या भी उठाई. कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों से मुलाकात के बाद समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है.
हर शुक्रवार ओपन हाउस में होगी पुलिसकर्मियोें से मुलाकात
राकेश अस्थाना ने कमिश्नर की कमान संभालने के बाद दिल्ली पुलिस फोर्स के साथ अपनी पहली मुलाकात में हर शुक्रवार को ओपन हाउस प्रोग्राम का जिक्र किया था, जिसकी शुरुआत उन्होंने कर भी. कॉन्स्टेबल हेड से लेकर कॉन्स्टेबल रैंक के जवान जो कभी कमिश्नर से मिल नहीं पाते थे, कमिश्नर से मुलाकात कर जवान भावुक हो गए. उन्होंने कमिश्नर से अपनी समस्याएं बताईं.
यह भी पढ़ें-