scorecardresearch
 

दिल्ली को मिलेगा नया पुलिस कमिश्नर, 30 जून को एसएन श्रीवास्तव का कार्यकाल हो रहा है समाप्त

सीपी श्रीवास्तव को उस समय दिल्ली पुलिस की कमान दी गई थी, जब उनके सामने देश की राजधानी में नार्थ-ईस्ट के दंगो की चुनौती थी. उनके पुलिस कमिश्नर रहते दिल्ली में सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट जैसे चुनौती भरे हालात सामने थे. अभी पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने उन्हें पूर्ण पुलिस कमिश्नर बनाया था. 

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस कमिशनर एसएन श्रीवास्तव
दिल्ली पुलिस कमिशनर एसएन श्रीवास्तव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसएन श्रीवास्तव का कार्यकाल हो रहा है समाप्त
  • दिल्ली को मिल सकता है नया पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस के मुखिया इस महीने की आखिरी तारीख को रिटायर हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) एसएन श्रीवास्तव का कार्यकाल इस 30 जून को समाप्त हो रहा है. ऐसे में 30 जून के बाद दिल्ली को नया पुलिस कमिश्नर मिल सकता है. 

बता दें कि सीपी एसएन श्रीवास्तव को उस समय दिल्ली पुलिस की कमान दी गई थी, जब उनके सामने देश की राजधानी में नार्थ-ईस्ट के दंगो की चुनौती थी. उनके पुलिस कमिश्नर रहते दिल्ली में सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट, शाहीन बाग जैसे चुनौती भरे हालात सामने थे. अभी पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने उन्हें पूर्ण पुलिस कमिश्नर बनाया था. 

ऐसे में उनके रिटायर होने के बाद अब पुलिस महकमे में चर्चा है कि गृह मंत्रालय किसी नए अफसर को कमान सौंपेगा या फिर श्रीवास्तव का कार्यकाल कुछ समय के लिए और बढ़ाया जाएगा. श्रीवास्तव की जगह कौन ले सकता है, इसे लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं. अटकलों में कई आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं.

सूत्रों की माने तो वर्तमान सीपी को कुछ समय के लिए एक्सटेंशन भी मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस लॉबी के अधिकारी जो सीपी के पद की योग्यता रखते है उनमें दिल्ली पुलिस आयुक्त की दौड़ में बालाजी श्रीवास्तव, ताज हसन, एस बी के सिंह और सतेंद्र गर्ग आदि के नाम चर्चा में है. 
 

Advertisement

इसके अलावा अगर महिला सीपी को तरजीह दी जाती है तो एस. सुंदरी नंदा का नाम भी गृह मंत्रालय की फाइलों में चल रहा है. गौरतलब है कि जब गृह मंत्रालय नाम फाइनल करता है तो काडर वरिष्ठता के अनुरूप चयन करता है और कई बार ऐसा भी देखा गया ही कि फाइलों में चल रहे नामो को दरकिनार कर किसी बाहर के कैडर के अफसर को कमान सौंपी जाती है. 

पिछले पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का कार्यकाल दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक महीने के लिए बढ़ाया गया था. ऐसे में जहां एसएन श्रीवास्तव को एक्सटेंशन मिलने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं, वहीं संभावित दावेदारों को लेकर खूब चर्चा चल रही है. 

Advertisement
Advertisement