scorecardresearch
 

दिल्ली में एनकाउंटर के बाद गोगी गैंग का शार्पशूटर गिरफ्तार, राजस्थान में हत्या को दिया था अंजाम

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और कुख्यात गोगी गैंग के शार्पशूटर विकास उर्फ साका के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. विकास राजस्थान में एक युवक की नृशंस हत्या के मामले में वांछित था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से हथियार, गोलियां और चोरी की बाइक बरामद हुई. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार रात एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात गोगी गैंग का शार्पशूटर विकास उर्फ साका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी राजस्थान के खैरथल तिजारा क्षेत्र में मई 2025 में हुई एक निर्मम हत्या के मामले में वांछित था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खुफिया सूचना के आधार पर उसे बड़वाला चौक के पास रोका, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्च के मुताबिक स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक के अनुसार, विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणा के झज्जर जिले के भूपानिया गांव के एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पहचान छिपाने के लिए मृतक के शरीर के कई हिस्से काट दिए गए और शव को जला दिया गया. यहां तक कि उसके हाथ पर बना टैटू भी काटकर हटा दिया गया ताकि शव की पहचान न हो सके. यह मामला राजस्थान के किशनगढ़ बांस थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि विकास की गिरफ्तारी एक विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर की गई. जब वह आधी रात के आसपास मोटरसाइकिल पर बड़वाला गांव के पास पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें उसे पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

उसके पास से एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक, मोबाइल फोन और एक डोंगल बरामद किया गया है. विकास पर हरियाणा में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हथियारों का गैरकानूनी इस्तेमाल, मारपीट और 2014 में झज्जर के बेरी में हत्या का मामला शामिल है.

डीसीपी कौशिक ने बताया कि विकास को एक अन्य अपराधी ने जो कि मकोका के तहत जेल में बंद है, दिल्ली के बवाना में सुपारी किलिंग के लिए भी हायर किया था. 10वीं के बाद स्कूल छोड़ने वाला विकास धीरे-धीरे स्थानीय गैंगस्टरों से जुड़ गया और बाद में गोगी गैंग का हिस्सा बन गया. उसे अत्यंत खतरनाक अपराधी माना जाता है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement