दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. जिसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र से गुहार लगा रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन की कमी का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पतालों से अनुरोध किया है कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर अनावश्यक अलार्म न बजाएं. ऐसा करने से जरूरतमंद अस्पतालों तक मदद पहुंचने में समस्या आ रही है.
अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह मेरे पास एक ऐसे अस्पताल का ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी कॉल आया, जिसके पास अभी 18KL उपलब्ध है, जबकि उसका एक दिन का खर्च 4.8KL है. सिसोदिया ने आगे कहा कि उसकी स्टोरेज क्षमता भी 21KL ही है. यानी उसके पास क़रीब 72 घंटे का ऑक्सीजन उपलब्ध है.
आज सुबह मेरे पास एक ऐसे अस्पताल का ऑक्सिजन SOS call आया जिसके पास अभी 18KL उपलब्ध है जबकि उसका एक दिन का खर्च 4.8KL है. उसकी स्टोरेज क्षमता भी 21KL ही है. यानि उसके पास क़रीब 72 घंटे का ऑक्सिजन उपलब्ध है.... 1/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 25, 2021
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसी तरह एक अन्य छोटे अस्पताल की खबर मीडिया में चली. बात की तो पता चला कि कल उसे 30 सिलेंडर दिए थे, जिसमें से अभी इसमें से 20 बचे हैं, केवल 10 खर्च हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा अस्पतालों से अनुरोध है कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर अनावश्यक अलार्म न बजाएं. ऐसा करने से जरूरतमंद अस्पतालों तक मदद पहुंचने में समस्या आ रही है. मीडिया से भी अनुरोध है कि फैक्ट्स की जानकारी लेने के बाद ही ऐसी खबरें चलाएं.
इस बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह और लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है.उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाना मजबूरी है.