दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो गया है. इस बीच दिल्ली बीजेपी ने मांग की है कि आठ ऑक्सीजन प्लांटों को ना लगाने की लापरवाही के चलते केजरीवाल सरकार पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 8 ऑक्सीजन प्लांटों को ना लगाने की लापरवाही के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए. मामला दर्ज करने के अलावा सरकार पर कार्रवाई भी की जाए.
आदेश गुप्ता ने कहा है यह बेहद दुखद है कि ऑक्सीजन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. यह चिंता का विषय है कि दिल्ली सरकार ने इस एक वर्ष में दिल्ली में खुद तो ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर ध्यान दिया और ना ही केंद्र सरकार के द्वारा दिल्ली में आठ ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दिए फंड का उपयोग किया.
बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार के द्वारा केन्द्र सरकार से 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का सुझाव और पैसा दोनों मिलने के बाद भी प्लांट निर्माण ना करना आपराधिक लापरवाही का मामला है. अगर केंद्र के निर्देश अनुसार केजरीवाल सरकार समय से 8 ऑक्सीजन प्लांट लगा लेती तो शायद आज सैकड़ों जान बच जातीं.
एक ट्वीट में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि यह लापरवाही आपराधिक है और दिल्ली सरकार भी कुछ वैसी ही दोषी है जैसी उपहार सिनेमाघर आग कांड में सिनेमा मालिक दोषी थे.
आदेश ने कहा कि जब दिल्ली हाईकोर्ट में कोविड के मामले पर सुनवाई हुई तो दिल्ली सरकार का कोई अधिकारी शामिल नहीं हुआ और वकील राजीव मेहरा का रवैया भी लापरवाही भरा था. दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया गया पर दिल्ली सरकार ने आज तक ऑक्सीजन लाने की कोई व्यवस्था करने पर ध्यान नहीं दिया. इसीलिए आज कोर्ट को सख्त टिप्पणी करनी पड़ी.