scorecardresearch
 

दिल्ली में नॉर्थ और ईस्ट MCD शिक्षकों की हड़ताल खत्म

सफाईकर्मियों की हड़ताल के छठे दिन दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के हजारों शिक्षकों ने भी काम पर आने से इनकार कर दिया, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली में बकाया वेतन की मांग को लेकर जहां एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को 11वें दिन भी जारी है, वहीं डॉक्टरों के एक धड़े के बाद नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी के शि‍क्षकों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. निगम शि‍क्षक बीते सोमवार से हड़ताल पर थे.

गौरतलब है कि सफाईकर्मियों की हड़ताल के छठे दिन दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के हजारों शिक्षकों ने भी काम पर आने से इनकार कर दिया, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. पूर्व में ‘चॉक डाउन’ हड़ताल घोषित करने वाले शिक्षकों ने सोमवार को पूर्ण हड़ताल पर जाने का फैसला किया था. पांच दिन के बाद शनिवार को उत्तरी और पूर्वी निगम स्कूलों के शिक्षकों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है.

12000 शिक्षक थे हड़ताल पर
एक वरिष्ठ नगर निगम अधिकारी ने बताया कि अब तक एनडीएमसी और ईडीएमसी के करीब 1,100 स्कूलों के लगभग 12,000 शिक्षकों की हड़ताल से करीब सात लाख छात्र प्रभावित हो रहे थे. नगर निगम शिक्षक संघ के महासचिव रामनिवास सोलंकी ने पूर्ण हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा था, 'शिक्षक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें दो-तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है. केवल यही नहीं पेंशन, जीपीएफ और बकाए जैसे दूसरे भुगतान भी नहीं किए गए हैं.'

Advertisement

हाई कोर्ट ने एमसीडी को लगाई फटकार
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में सफाई का काम ठप पड़ गया है. जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जबकि एमसीडी कर्मचारी कई जगहों पर कूड़ा फेंककर भी प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने भी मामले में एमसीडी को फटकार लगाते हुए सवाल किए कि हड़ताल को लेकर निगम ने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

एलजी ने की लोन की पेशकश
शुक्रवार को तीनों नगर निगम के मेयरों ने उपराज्यपाल नजीब जंग से भी मुलाकात की है. उपराज्यपाल ने डीडीए फंड से बकाया वेतन के लिए सरकार को लोन की पेशकश की है, वहीं देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील के बंगलुरु से ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह कर्मचारियों को हड़ताल नहीं तोड़ने के लिए दबाव बना रही है.

Advertisement
Advertisement