scorecardresearch
 

दिल्ली में बिल्डिंग से कूदा विदेशी नागरिक, बोला- माता-पिता की मौत की खबर सुनकर सदमे में आ गया था

दिल्ली में एक नाइजीरियन नागरिक बिल्डिंग से कूद गया. लोगों ने जब नाइजीरियन को रोड पर घायल हालत में पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने नाइजीरियन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि शख्स अपने माता-पिता की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे में था.

Advertisement
X
बिल्डिंग से कूदा विदेशी नागरिक. (Photo: Video Grab)
बिल्डिंग से कूदा विदेशी नागरिक. (Photo: Video Grab)

राजधानी दिल्ली के निहाल विहार से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इमारत की दूसरी मंजिल से विदेशी नागरिक ने छलांग लगा दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना 18 मार्च की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल विदेशी नागरिक नाइजीरिया का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि विदेशी नागरिक ने जब बिल्डिंग से छलांग लगाई तो एक शख्स ने उसे देखा तो तुरंत मदद करने पहुंच गया. इस दौरान विदेशी नागरिक ने उसे कसकर पकड़ लिया. मदद करने पहुंचे शख्स को विदेशी की पकड़ से छुड़ाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, तब जाकर उसने मददगार को छोड़ा. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. 

यहां देखें वीडियो

संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में कराया गया भर्ती

मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विदेशी नागरिक को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार, उसकी पहचान 37 साल के Ndinojuo के रूप में हुई है.  Ndinojuo नाइजीरिया का रहने वाला है.

पुलिस को Ndinojuo ने बताया कि उसे पता लगा कि उसके माता-पिता की नाइजीरिया में मौत हो गई है, इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया था और ऊपर से कूद गया. सदमे में आकर उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement