
दिल्ली-एनसीआर अभी प्रदूषण की भयंकर समस्या से जूझ रहा है. कई क्षेत्रों में स्थिति काफी ज्यादा खराब बनी हुई है. इस बीच एनसीआर का शनिवार का आंकड़ा भी जारी कर दिया है और रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. अभी एनसीआर के कई क्षेत्रों में AQI 400 पार चल रहा है. 400 पार का मतलब ही ये है कि हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
नहीं सुधर रही प्रदूषण स्थिति
ताजा आंकड़ों की मानें तो सबसे ज्यादा प्रदूषण से प्रभावित दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका है. वहां की हवा सबसे ज्यादा जहरीली बताई जा रही है और लोगों को भी कई तकलीफों को सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के ही रोहिणी, जाखड़, बवाना और मुंडका को प्रदूषण का हॉटस्पॉट माना जा रहा है. यहां पर लगातार स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम मे भी हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. ये स्थिति तब है जब स्कूलों को बंद कर दिया गया है और दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर भी रोक लगी हुई है. पिछले दिनों की तुलना में प्रदूषण स्तर थोड़ा घटा जरूर है, लेकिन AQI का 400 पार जाना सेहत के लिहाज से काफी खतरनाक है.

दिल्ली के लिए राहत की खबर
अभी के लिए दिल्ली के लिए ये खबर राहत वाली है कि रविवार को प्रदूषण में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कल तेज हवाएं चलने के आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो हवा की गुणवक्ता थोड़ी बेहतर हो सकती है. वैसे तेज हवा के अलावा हल्की बारिश की बात भी कही जा रही है. ऐसे में दोनों ही फैक्टर दिल्ली की हवा को कुछ हद तक स्वच्छ कर सकते हैं.
वैसे जब तक प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल जाती है, DDMA ने अपने स्तर पर बड़ी मदद करने का फैसला लिया है. अब से दिल्ली मेट्रो में और बसों में खड़े होकर सफर करने की मंजूरी मिल गई है. बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो के हर कोच में 30 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे, वहीं बसों की सीट क्षमता का 50 फीसदी यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे.