scorecardresearch
 

दिल्ली में अब कोरोना की तीन गुना जांच, गृह मंत्रालय ने बनाए 169 टेस्टिंग सेंटर

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना टेस्ट ज्यादा से ज्यादा लोग अब आसानी से करा सकेंगे. सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग सेंटर्स की शुरुआत की है.

Advertisement
X
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
  • दिल्ली में बढ़ेगी कोरोना टेस्टिंग की दर

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. बढ़ते कोरोना संकट पर गृह मंत्रालय की भी नजर बनी हुई है. गृह मंत्री अमित शाह बीते 4 दिनों से लगातार कोरोना संकट पर महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं.

मीटिंग के दौरान गृह मंत्रालय के 2 जूनियर मंत्रियों को अमित शाह ने निर्देश दिया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्टिंग बढ़ाई जाए और कंटेनमेंट जोन में संक्रमण रोकने के प्रभावी उपाय तय किए जाएं. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिल्ली की कई जगहों पर गुरुवार को रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्टिंग सेंटर का दौरा किया. इसकी शुरुआत दिल्ली में गृह मंत्रालय ने कर दी है.

गृह मंत्रालय ने ऐसे 169 टेस्टिंग सेंटर बनाए हैं. अब दिल्ली के लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग कराने में आसानी होगी. गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अभी प्रतिदिन 5000 टेस्टिंग हो रही है. गुरुवार से टेस्टिंग की संख्या बढ़कर प्रतिदिन 18000 तक पहुंच जाएगी. दिल्ली में 3 गुना टेस्टिंग अब अलग-अलग इलाकों में होगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में केंद्र सरकार 500 और वेंटिलेटर देने की तैयारी कर रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण पर तैनात एंबुलेंस की संख्या महज 350 है, ऐसे में गृह मंत्रालय 650 और एंबुलेंस दिल्ली सरकार को देने की तैयारी में है. इसके बाद दिल्ली में करीब 1,000 एंबुलेंस मरीजों के लिए उपलब्ध होंगी.

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा कोरोना

दिल्ली में हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 2000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में टेस्टिंग की संख्या और एंबुलेंस मुहैया कराए जाने से बड़ा असर दिखेगा. केंद्र सरकार ने 6 लाख टेस्टिंग किट मंगवाई है, जिसमें से 50 हजार किट पहले ही दिल्ली सरकार को दिया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली सरकार को 7,32,000 मास्क दिए जा चुके हैं, वहीं 4,41,390 पीपीई किट्स भी मुहैया कराई गई है.

केंद्र सरकार ने दिल्ली को 25,00,000 हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट दिया है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक दिल्ली को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नए तरीके के इक्विपमेंट भी दिए गए हैं, जिनकी कीमत 277 करोड़ बताई जा रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एनसीआर के जिलों के डीएम, डीसी के साथ स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोरोना के खिलाफ जंग में एनसीआर एक यूनिट बनकर लड़ेगा न कि अलग-अलग राज्यों के रूप में.

एंटीजन टेस्टिंग की NCR में भी होगी जल्द शुरुआत

सूत्रों के मुताबिक जल्द ही एनसीआर के जिलों में भी कोरोना वायरस आरटी पीसीआर टेस्टिंग के दाम सभी अस्पतालों में 2400 रुपए किए जाएंगे. ये पहले 4500 रुपये में था. इसके अलावा एनसीआर के जिलों में जल्द ही एंटीजन के जरिए भी कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत होगी, इससे टेस्ट रिजल्ट आधे घंटे में आता है.

दिल्ली: कोरोना से नर्सों की मौत और खराब PPE किट का केस पहुंचा HC

दिल्ली में यह व्यवस्था गुरुवार से लागू हो गई है, जबकि हरियाणा और यूपी के जिले जो कि दिल्ली से सटे हैं, उसमें यह व्यवस्था नहीं थी. गृह मंत्री ने बैठक में सभी राज्यों को यह निर्देश दिया कि एनसीआर में आवाजाही के लिए नियम इतने सख्त न बनाएं, यह सुनिश्चित करें कि लोगों की 1 जिले से दूसरे जिले में आसानी से आवाजाही हो. जल्द ही गृहमंत्री इस बाबत उत्तर प्रदेश के सीएम और हरियाणा के सीएम के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement