scorecardresearch
 

Delhi: मानसून में गिरे पेड़ों से नहीं जाम होगी दिल्ली, हर जिले में तैनात होंगी QRT टीमें

दिल्ली सरकार ने मानसून के दौरान पेड़ों के गिरने से होने वाली परेशानी से निपटने के लिए हर जिले में क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) तैनात करने का फैसला लिया है. ये टीमें 24 घंटे तीन शिफ्ट में काम करेंगी और गिरे पेड़ हटाकर रास्तों को जल्द से जल्द साफ करेंगी. यह व्यवस्था 15 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

दिल्ली सरकार ने मानसून के मौसम में पेड़ों के गिरने से होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब राजधानी के हर जिले में एक-एक क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) तैनात की जाएगी, जो 24 घंटे लगातार काम करेगी.

यह फैसला हाल ही में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. क्यूआरटी टीमें राजस्व विभाग, एनडीएमसी, एमसीडी, वन विभाग और डिस्कॉम जैसे विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगी. ये टीमें दिल्ली के 11 राजस्व जिलों में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अधीन रहेंगी.

जिले में एक-एक क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात की जाएगी

हर टीम तीन शिफ्टों में 24/7 काम करेगी। इन्हें पेड़ों की छंटाई, गिरे हुए पेड़ों को हटाने और खतरनाक पेड़ों से होने वाली घटनाओं से निपटने की जिम्मेदारी दी गई है. सभी टीमों को जरूरी उपकरण, वाहन और सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

इन टीमों की निगरानी स्थानीय एसडीएम करेंगे, जो नोडल अधिकारी की भूमिका में होंगे. सरकार का उद्देश्य मानसून के दौरान दिल्ली की सड़कों को बाधित होने से बचाना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने मानसून को अलर्ट 

सरकार ने कहा है कि यह व्यवस्था 15 सितंबर 2025 तक लागू रहेगी. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने की घटनाएं आम होती हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है. क्यूआरटी टीमों के जरिए इस परेशानी से जल्दी राहत दी जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement