दिल्ली की लाइफ-लाइन मेट्रो सेवा ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. चार अगस्त को दिल्ली मेट्रो से 27 लाख से अधिक लोगों ने सफर किया, जो एक दिन में सबसे अधिक यात्रियों को रिकॉर्ड है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के कार्यकारी निदेशक (कारपोरेट संचार) अनुज दयाल के मुताबिक, सोमवार को सबसे अधिक लोगों मेट्रो सेवा का लाभ उठाया. इसमें द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर या वैशाली के बीच सबसे अधिक यात्रियों ने सफर किया. इस रूट पर यात्रियों की संख्या 10,23,345 रही.
दूसरी ओर, जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर के बीच 9,62,428 यात्रियों ने सफर किया, जबकि दिलशाद गार्डन से रिठाला के बीच यात्रियों की संख्या 3,82,188 रही. इसके साथ ही मंडी हाउस-बदरपुर लाइन पर करीब 2,18,734 लोगों ने सफर किया. सोमवार चार अगस्त को मेट्रो से कुल 27,05,807 लोगों ने सफर किया.