scorecardresearch
 

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने की तैयारी तेज... मेट्रो की अतिरिक्त ट्रिप शुरू करेगी DMRC

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कई रणनीतिक उपायों की घोषणा की है. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के हिस्से के रूप में जब भी स्टेज-II सक्रिय होगा, DMRC सभी लाइनों पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 अतिरिक्त मेट्रो ट्रिप शुरू करेगा. वहीं अगर GRAP स्टेज III या उससे ज्यादा लागू होता है तो 60 अतिरिक्त ट्रिप प्रतिदिन चलाई जाएगी.

Advertisement
X
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली मेट्रो अधिक चक्कर लगाएगी (फाइल फोटो)
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली मेट्रो अधिक चक्कर लगाएगी (फाइल फोटो)

दिल्ली में सर्दी और त्योहारों का मौसम आते ही शहर में अक्सर प्रदूषण और यातायात की भीड़भाड़ की समस्या देखने को मिलती है. इससे निपटने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कई रणनीतिक उपायों की घोषणा की है. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के हिस्से के रूप में जब भी स्टेज-II सक्रिय होगा, DMRC सभी लाइनों पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 अतिरिक्त मेट्रो ट्रिप शुरू करेगा. वहीं अगर GRAP स्टेज III या उससे ज्यादा लागू होता है तो 60 अतिरिक्त ट्रिप प्रतिदिन चलाई जाएगी.

यह पहल सिर्फ़ बढ़ती मांग को पूरा करने के बारे में नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य प्रदूषण के चरम पर होने के समय में स्वच्छ यात्रा विकल्प प्रदान करना भी है. मेट्रो के अतिरिक्त चक्कर यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्री शहर के बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर का सामना किए बिना लंबी दूरी तय कर सकें. 

दरअसल, त्यौहारी सीजन में आमतौर पर ट्रैफिक में वृद्धि होती है, जिससे सड़कों पर जाम लग जाता है और इसके चलते लोगों को ट्रैवल करने में अधिक समय लगता है. इससे भी इजाद दिलाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने फैसला लिया है जिससे अधिक से अधिक लोग मेट्रो में सफर करें और सड़कों पर वाहनों की संख्या घटे. इससे लोग समय से अपने दफ्तर आदि तो पहुंच ही सकेंगे, साथ ही प्रदूषण भी कम करने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

दिल्ली में जहरीली हो रही आबोहवा

बता दें कि सर्दियों के दस्तक देते ही देश की राजधानी पर जहरीली हवा का साया मंडराने लगा है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में AQI का लेवल तेजी से बढ़ा है. दिल्ली-एनसीआर में कुछ इलाकों का AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है. वायु प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को अपनी सेहत की फिक्र सताने लगती है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो आज, 18 अक्टूबर को दिल्ली का औसत AQI 293 मापा गया, जो खराब श्रेणी में आता है. आनंद विहार, अलीपुर, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग जैसे दिल्ली के कई इलाकों का AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement