दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस मेट्रो में बैठकर गाजियाबाद के कौशांबी से दिल्ली के रामलीला मैदान शपथ लेने गए थे, उसी मेट्रो के कर्मचारी गुरुवार को केजरीवाल के दरवाजे पर प्रदर्शन करने पहुंच गए. केजरीवाल जब दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव से जूझ रहे थे तो दिल्ली मेट्रो के लगभग 100 कर्मचारी गाजियाबाद में उनके घर के बाहर ठेका कर्मचारियों की नौकरी पक्की करने की मांग उठा रहे थे.
डीएमआरसी के करीब 100 कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और ‘ठेकेदारी प्रथा बंद करो’ जैसे नारे लगाए. दिल्ली मेट्रो रेल कामगार संघ के सदस्य नवीन ने कहा, ‘डीएमआरसी में फिलहाल करीब 10,000 लोग ठेके पर काम कर रहे हैं लेकिन हमें लंबे समय से स्थाई नहीं किया जा रहा है.’
उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमआरसी के लिए ठेके पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाली निजी कंपनी श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही है.
नवीन ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने का वायदा किया था. उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली के मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगें रखने यहां आये हैं.’