scorecardresearch
 

दिल्ली में गश्त कर रहे हेड कॉन्स्टेबल पर सर्जिकल ब्लेड से हमला, पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा

दिल्ली में गश्त के दौरान एक हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया. ये हमला सर्जिकल ब्लेड से किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों हमलावर आपस में भाई हैं, हमले को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में हमलावर.
पुलिस की गिरफ्त में हमलावर.

राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में दो बदमाशों ने गश्त के दौरान हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया. इससे हेड कॉन्स्टेबल के हाथ में गभीर चोट आई है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों हमलावर आपस में भाई हैं, इनमें एक का नाम विशाल और दूसरे का कृष्ण है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल दिल्ली के मायापुरी इलाके में गश्त कर रहे थे, उसी दौरान दो हमलावर वहां आए सर्जिकल ब्लेड से हेड कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. इससे हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं घायल हेड कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस दोनों हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

मायापुरी में ही कर दी गई थी ASI की हत्या

बता दें कि इससे पहले मायापुरी (Mayapuri) इलाके में दिल्ली पुलिस के एएसआई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस दौरान हुई थी, जब मोबाइल छीनने वाले अनीस नाम के आरोपी को एएसआई शंभू दयाल पकड़कर ले जा रहे थे. उसी दौरान अनीस ने मौका पाकर चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए थे.

Advertisement

चाकू मारने के बाद अनीस ने जमकर हंगामा किया था और पुलिस से बचने के लिए बिल्डिंग में घुसकर मजदूर को चाकू के बल पर बंधक बना लिया था. पुलिस ने घटना वाले दिन यानी 4 जनवरी को अनीस को गिरफ्तार कर लिया था. उस दिन का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अनीस एक युवक को बंधक बनाए दिखाई दे रहा था.

Advertisement
Advertisement