scorecardresearch
 

दिल्ली: एक साथ घोड़ी पर चढ़े 151 दूल्हे, बरातियों से सड़कें हुईं जाम

दिल्ली के मादीपुर में इतने बड़े हुजूम की जानकारी के बावजूद दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. हालांकि शादी के आयोजकों का कहना है कि पुलिस को पहले ही इतने बड़े आयोजन की जानकारी दी गई थी.

Advertisement
X
फोटो- आजतक
फोटो- आजतक

पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में मंगलवार को 151 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर चढ़े. इन दूल्हों के हजारों बराती एक साथ जब सड़क पर उतरे तो ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. बता दें कि सोमवार को शादी का शुभ मुहूर्त होने की वजह से हजारों शादियां तय थीं.

दिल्ली के मादीपुर में इतने बड़े हुजूम की जानकारी के बावजूद दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. हालांकि शादी के आयोजकों का कहना है कि पुलिस को पहले ही इतने बड़े आयोजन की जानकारी दी गई थी.

बता दें कि अमृतसर में संत निरंकारी भवन पर हुए हमले के बाद दिल्ली एनसीआर में हाई अलर्ट है. पर यहां इतने बड़े आयोजन के बावजूद पुलिस का कोई इतंजाम नहीं दिखा. हजारों बारातियों के एक साथ सड़क पर आने से लोग घंटों परेशान रहे.

Advertisement

पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में पिछले 15 वर्षों से कुछ संस्थाएं सामूहिक विवाह करवा रही हैं. इस बार भी सामूहिक शादी समारोह में हमेशा की तरह इस बार भी 151 दूल्हे घोड़ी पर चढ़े. जिनकी शादी यहां करवाई गई वे अलग-अलग राज्य से आए गरीब परिवार थे.

Advertisement
Advertisement