दिल्ली के रन्हौला इलाके में 14 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. इलाके के सैनिक इन्क्लेव में रहने वाले 25 वर्षीय सनोज पर 14 साल के बच्चे को कमरे में बंद कर कुकर्म करने का आरोप है.
पुलिस ने सनोज के खिलाफ किडनैपिंग और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सनोज को गिरफ्तार कर लिया है. सनोज अविवाहित है और अकेले ही घर में रहता है. सनोज पर आरोप है कि शनिवार को वह जनकपुरी से एक बच्चे को बहला फुसलाकर अपने घर लाया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
सनोज ने बच्चे को इस बारे में किसी को बताने से मना किया और डराया भी. जब बच्चा शाम में घर पहुंचा तो परिवार वालों को बताया. घटना का पता चलते ही गुस्साए लोगों ने सनोज के घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. गुस्साए लोगों ने घर के सामान को लूटकर बाकी सामान में भी आग लगा दी.