हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन ने उस समय घृणित रूप ले लिया जब महिला प्रदर्शनकारियों ने अपने ‘ऑक्युपाई सेंट्रल मूवमेंट’ का विरोध कर रहे पुरुषों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. इसी के साथ रविवार को प्रदर्शन आठवें दिन में प्रवेश कर गया.
एक महिला प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया कि उसे और एक दूसरे पुरुष लोकतंत्र समर्थक का एक आंदोलन विरोधी व्यक्ति ने कॉजवे बे में यौन उत्पीड़न किया और पुलिस ने इसे लेकर कुछ नहीं किया. हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के एक वीडियो में सफेद रंग की पोलो शर्ट पहने एक उम्रदराज व्यक्ति को एक युवती के साथ बहस करते हुए उसे जबरदस्ती छूने की कोशिश करते देखा गया.
क्रिस्टीन नाम की एक महिला ने पोस्ट से कहा कि वह विरोध प्रदर्शन में मानव श्रृंखला में खड़ी थी, जब सड़क पर लेटे व्यक्ति ने युवती का यौन उत्पीड़न किया. इसी तरह की खबरें मोंग कोक इलाके में भी मिलीं. मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पुलिस की कोई कार्रवाई ना करने के लिए निंदा की है.
एमनेस्टी ने एक बयान में कहा, ‘निशाना बनाए गए लोगों में महिलाएं एवं लड़कियां शामिल हैं, यौन उत्पीड़न, शोषण और धमकियां देने की घटनाएं हुई हैं.’ एमनेस्टी ने कहा, ‘हांगकांग की पुलिस शुक्रवार की शाम को शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोकतंत्र समर्थकों की सुरक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी में असफल रही.’