scorecardresearch
 

सिगरेट का धुआं मुंह पर फेंका तो चाकू गोदकर मार डाला

अगर कोई सिगरेट पीते हुए उसका धुआं आपके मुंह पर फेंक दे, तो आप निश्चित ही नाराज होंगे. लेकिन दिल्ली के नांगलोई एक युवक को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. मोहम्मद जाहिद ने सनी नाम के युवक की चाकू मारकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने सिगरेट का धुआं आरोपी के मुंह पर छोड़ दिया था.

Advertisement
X
बदन पर बने टैटू से हुई मरने वाले की पहचान
बदन पर बने टैटू से हुई मरने वाले की पहचान

अगर कोई सिगरेट पीते हुए उसका धुआं आपके मुंह पर फेंक दे, तो आप निश्चित ही नाराज होंगे. लेकिन दिल्ली के नांगलोई एक युवक को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. मोहम्मद जाहिद ने सनी नाम के युवक की चाकू मारकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने सिगरेट का धुआं आरोपी के मुंह पर छोड़ दिया था.

दरअसल 25 अगस्त की रात को नांगलोई मेट्रो स्टेशन के नीचे जाहिद किसी का इंतजार कर रहा था, तभी सुल्तानपुरी का रहने वाला सनी सिगरेट पीता हुआ वहां से गुजरा. चलते चलते सनी ने सिगरेट का धुआं जाहिद की ओर फेंक दिया. जिसका जाहिद ने विरोध किया.

इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. जाहिद के पास मीट काटने वाला चाकू था. उसने वह चाकू निकाला और सनी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.  इसके बाद जाहिद वहां से भाग निकला. घटना के बाद मौजूदा लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने सनी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सन्नी की हत्या एक ब्लाइंड केस था और सनी की तलाशी में पुलिस को उसकी पहचान की कोई चीज नहीं मिली. लेकिन उसके हाथों की उंगलियों पर टैटू से सनी लिखा गया था. इसी टैटू से उसकी पहचान की गई. पुलिस ने जांच के दौरान नांगलोई इलाके से मीट का काम करने वाले जाहिद कसाई को धर दबोचा जिससे पूछताछ में सारी घटना का खुलासा हुआ.

Advertisement
Advertisement