राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम के सामने पार्क में एक व्यक्ति फांसी के फंदे से लटका मिला है. लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सुबह 5:41 बजे पुलिस को कॉल पर सूचना मिली कि त्यागराज स्टेडियम गेट नंबर 7 के सामने पार्क में एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर टंगा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने तुरंत शव को नीचे उतारा. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया.
गोरखपुर का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान 38 साल के अखिलेश्वर मिश्रा के तौर पर हुई है. अखिलेश्वर गोरखपुर का रहने वाला था. वो Race Course Airforce Station में LAS के पद पर तैनात था. मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें किसी को भी घटना के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. सुसाइड नोट में परिवार वालों से कहा- माफ कर देना और बच्चों का ख्याल रखना.
घटना को लेकर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों का घटना की जानकारी दे दी गई है. वहीं इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर सुसाइड करने के पीछे क्या वजह है. पुलिस इस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ भी कर रही है.