scorecardresearch
 

पिंक टिकट पर छपी केजरीवाल की फोटो, दिल्ली लोकायुक्त ने मांगा जवाब

DTC बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए महिलाओं को दी जाने वाली पिंक टिकटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो पर बीजेपी ने ऐतराज जताया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

  • मुफ्त यात्रा पास पर सरकार और सीएम के राजनीतिक संदेश छापने वाले रिकॉर्ड तलब
  • बीजेपी नेताओं के एक डेलीगेशन ने एलजी अनिल बैजल से मिलकर शिकायत की है

दिल्ली के लोकायुक्त ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है. आयुक्त ने डीटीसी से महिलाओं को मुफ्त यात्रा पास पर सरकार और मुख्यमंत्री के राजनीतिक संदेश छापने से जुड़े रिकॉर्ड तलब किए हैं. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर लोकायुक्त जस्टिस रेवा खेत्रपाल ने डीटीसी को नोटिस भेजा है.

दरअसल, DTC बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए महिलाओं को दी जाने वाली पिंक टिकटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो पर बीजेपी ने ऐतराज जताया है. बीजेपी नेताओं के एक डेलीगेशन ने इस संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलकर शिकायत की. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल इन टिकटों पर अपनी फोटो छपवाने वाले हैं, जो अनैतिक है.

Advertisement

विजेंद्र गुप्ता ने की है शिकायत

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अपनी फोटो को टिकटों पर छपवाना सरकारी धन का दुरुपयोग है. साथ ही यह अवैध और अनैतिक है. बता दें, डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने की दिल्ली सरकार की योजना के तहत महिला यात्रियों को पिंक टिकट जारी किए जाएंगे. यह सेवा 29 अक्टूबर को भाई दूज पर शुरू होगी.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमने उपराज्यपाल से पद के दुरुपयोग की शिकायत की है. अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए DTC की टिकटों पर राजनीतिक प्रचार किया जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में पहले भी लोकायुक्त का फैसला आ चुका है, जिसमें शीला दीक्षित ने लोन फॉर्म पर अपनी फोटो छपवाई थी.

Advertisement
Advertisement