राजधानी दिल्ली में गहराते बिजली संकट को देखते हुए LG नजीब जंग ने रविवार को विशेष बैठक बुलाई. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि रात 10 बजे के बाद राजधानी के मॉल को बिजली नहीं दी जाएगी, वहीं पीक ऑवर में सड़कों पर हैलोजन लाइट को भी बंद रखा जाएगा.
बैठक में चीफ सेक्रेटरी के अलावा बिजली विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के सभी बड़े अधिकारियों और सभी DISCOMS के सीईओ ने हिस्सा लिया. बैठक का मुख्य मुद्दा लोड शेडिंग रहा. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और केंद्रीय दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. इनमें उत्तम नगर, द्वारका, गाजीपुर, मयूर विहार, गीता कॉलोनी, दरयागंज में रात के वक्त लोड शेडिंग और बिजली कटौती की समस्या सबसे अधिक देखी जा रही है.
राजधानी में दोपहर 3 बजे से 5 बजे शाम और रात 10 बजे से 1 बजे तक खास तौर पीक लोड होता है. पीक ऑवर में बिजली बचत को लेकर बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं:
LG ने की लोगों से अपील:
दिल्ली के LG नजीब जंग ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में भी बिजली की खपत को कम करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि लोग राज्य की मदद करें. राज्य बेहतर बिजली सुविधा के लिए प्रयासरत है और यह तभी संभव होगा जब लोगों का सहयोग प्राप्त होगा.