scorecardresearch
 

दिल्ली के कश्मीरी गेट ISBT पर लगेगी डिजिटल स्क्रीन, बसों की रियल-टाइम जानकारी मिलेगी

दिल्ली के कश्मीरी गेट इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पर अब सफर करना और आसान होने वाला है. यहां रियल-टाइम बस अपडेट, अनुमानित वेटिंग टाइम और बेहतर टर्नअराउंड टाइम जैसी सुविधाएं जल्द ही यात्रियों को मिलेंगी.

Advertisement
X
ISBT
ISBT

दिल्ली के कश्मीरी गेट इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पर अब सफर करना और आसान होने वाला है. यहां रियल-टाइम बस अपडेट, अनुमानित वेटिंग टाइम और बेहतर टर्नअराउंड टाइम जैसी सुविधाएं जल्द ही यात्रियों को मिलेंगी. 

बसों की सही जानकारी डिजिटल डिस्प्ले से मिलेगी
अब यात्रियों को बसों की सही जानकारी डिजिटल डिस्प्ले और SMS अलर्ट के जरिए मिलेगी. साथ ही, बसों की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए ऑटोमेटेड बस बे अलॉटमेंट सिस्टम (Automated Bus Bay Allotment System) भी लगाया जाएगा. इससे भीड़भाड़ कम होगी और बस संचालन अधिक प्रभावी होगा.

कैसे होगा बदलाव?
दिल्ली परिवहन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास निगम लिमिटेड (DTIDC) ने इस नई तकनीक को लागू करने के लिए टेंडर जारी की है. यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा और इसमें 60 बस बे होंगे, जिन्हें भविष्य में 25% तक बढ़ाया जा सकता है.

इस सिस्टम में फास्टैग-आधारित एंट्री और एग्जिट मैनेजमेंट भी जोड़ा जाएगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी. चुनी गई कंपनी को इस सिस्टम को डिजाइन, डेवलप, इंस्टॉल और पांच साल तक मेंटेन करना होगा. प्रदर्शन के आधार पर इसे तीन साल का एक्सटेंशन भी मिल सकता है.

Advertisement

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

डिजिटल डिस्प्ले पर बसों की लाइव जानकारी
अनुमानित प्रतीक्षा समय की जानकारी
बस स्टाफ के लिए SMS अलर्ट
यात्रियों के लिए मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल से लाइव ट्रैकिंग
बसों के टर्नअराउंड टाइम में सुधार
भीड़भाड़ होगी कम, सफर होगा आसान

फिलहाल, कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर एक बस को टर्नअराउंड करने में 45-60 मिनट का समय लगता है, जिससे अंदर और बाहर भीड़ बढ़ जाती है. पिछले साल निरीक्षण के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अधिकारियों को इसे घटाकर 30 मिनट करने का निर्देश दिया था. इस नई प्रणाली से बसों की संख्या में 50% तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

इस बदलाव से यात्रियों को ज्यादा सुविधाजनक और सुगम सफर मिलेगा और बस टर्मिनल पर भीड़भाड़ भी कम होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement