scorecardresearch
 

Delhi: सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, जिंदा जल गया शख्स, नहीं हो सकी शिनाख्त

राजधानी दिल्ली में रोड के किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार धू-धूकर जलने लगी. कार में सवार एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि कार हरियाणा की है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
कार में अचानक लगी आग. (Representational image)
कार में अचानक लगी आग. (Representational image)

उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार में आग लग गई, जिसमें बैठे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एजेंसी के अनुसार, रविवार की सुबह दमकल अधिकारियों को करीब सात बजे एक कार में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद आनन-फानन में दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कार में आग लगने से उसमें सवार एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र की बताई जा रही है कार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस कार में आग लगी, वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र के एक व्यक्ति की है. मामले की जांच के लिए एक टीम हरियाणा भेजी गई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे खड़ी एक कार में उस समय अचानक आग लग गई, जब वहां से एक टेंपो गुजरा. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस इस घटना के पीछे की वजह तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement