scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार के मंत्रियों को कब लगेगा टीका, सत्येंद्र जैन बोले- सबसे लास्ट में

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे VIP हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं उन्हें सबसे पहले टीका लगाया गया है, नेताओं का नम्बर सबसे लास्ट में आएगा.

Advertisement
X
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फोटो-PTI)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 56 सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त वैक्सीन का इंतजाम
  • 1 मार्च से 190 से ज्यादा अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन सुविधा
  • मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी डिस्पेंसरी में टीकाकरण नहीं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में पहले फेज में हेल्थकेयर वर्कर्स, दूसरे फेज़ में फ्रंटलाइन वर्कर्स और 1 मार्च से सीनियर सिटीजन का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. आजतक से बातचीत में सत्येंद्र जैन ने कहा कि Co-Win डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले पूछा जाएगा कि वैक्सीन के लिए भुगतान करना चाहते हैं या मुफ़्त वैक्सीन लगवाना चाहते हैं. कोई भी एक ऑप्शन चुनने के बाद अस्पतालों की लिस्ट और टीका लगवाने के लिए तारीख सामने नजर आएगी. 

दिल्ली में मुफ्त वैक्सीन की घोषणा के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सभी को निशुल्क वैक्सीन लगायी जाएगी, जो भी सरकारी अस्पतालों में जाएंगे उन्हें मुफ़्त वैक्सीन लगायी जाएगी. 56 सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त वैक्सीन के लिए इंतज़ाम किया गया है. साथ ही एक सरकारी अस्पताल में 5 अलग-अलग सेंटर तक बनाये गए हैं.

सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अबतक 300 सेंटर पर वैक्सीन लगायी जा रही थी और 1 मार्च से 190 से ज्यादा अस्पतालों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. लगातार वैक्सीनेशन साइट्स बढ़ाई जा रही हैं. 

मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी डिस्पेंसरी में टीकाकरण कब शुरू होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा, "मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी डिस्पेंसरी के लिए प्रोटोकॉल देखना जरूरी होता है. यहां स्पेस उतना नहीं होता है जबकि वैक्सीनेशन के लिए कई कमरों की जरूरत होती है, जिसमें वेटिंग रूम और ऑब्जरवेशन रूम भी शामिल होते हैं."

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीका लगवाए जाने के बाद जब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दिल्ली सरकार के मंत्री और नेताओं के टीकाकरण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मेरी उम्र 60 साल से कम है और मुझे कोई गंभीर बीमारी नहीं है तो मुझे वैक्सीनेशन की अनुमति नहीं है. हमारे VIP हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, उन्हें सबसे पहले टीका लगाया गया है. नेताओं का नम्बर सबसे लास्ट में आएगा."

इसके अलावा अस्पतालों में लगायी जा रही अलग अलग कंपनी की वैक्सीन में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा, "जिस अस्पताल 16 जनवरी से जिस कंपनी की वैक्सीन लगायी जा रही थी, अब भी वही वैक्सीन लागई जाएगी. अस्पताल में वैक्सीन को मिक्स नहीं किया जा सकता है. जैसे LNJP अस्पताल में एक कंपनी की वैक्सीन लगायी जा रही है तो हमेशा वहीं वैक्सीन ही लगायी जाएगी जबकि AIIMS में दूसरी कंपनी की वैक्सीन लगायी जा रही है तो वहां दूसरी कंपनी की वैक्सीन ही लगायी जाएगी."


 

Advertisement
Advertisement