scorecardresearch
 

कोरोना के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी के करीब दिल्ली, जानें सीरो सर्वे की चौंकाने वाली रिपोर्ट

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक 15 जनवरी से 23 जनवरी के बीच चले 5वें सीरो सर्वे में पूरी दिल्ली से 28 हजार सैम्पल लिए गए थे और इनमें से 56.13 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसका मतलब है कि दिल्ली की 56.13% आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी मिली है, यानि वो जाने अनजाने में कोरोना से संक्रमित हुए और ख़ुद ठीक भी हो गए.

Advertisement
X
दिल्ली में 56.13% लोग सीरो सर्वे में पॉजिटिव मिले (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली में 56.13% लोग सीरो सर्वे में पॉजिटिव मिले (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में सीरो सर्वे में 56.13% लोग पॉजिटिव
  • नॉर्थ दिल्ली में 49.09% लोग पॉजिटिव मिले
  • दिल्ली में 200 से कम मामले दर्ज हो रहे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए पांचवें सीरो सर्वे में 56.13% लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 11 जिले हैं. सबसे कम नॉर्थ दिल्ली में 49.09% और सबसे ज्यादा साउथ ईस्ट दिल्ली में 62.18% लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली यानी उनमें एंटीबॉडी पाई गई है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि अब दिल्ली में 200 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में इस हफ्ते में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीरो सर्वे से पता चलता है कि  56.13% लोगों ने एंटीबॉडी विकसित की हैं. सभी को COVID-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए मसलन मास्क पहनना और हाथों को नियमित रूप से साफ करना, दो गज की दूरी आदि शामिल है.

चौंकाने वाली रिपोर्ट

असल में, देश की राजधानी में अबतक के सबसे बड़े सीरोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट दिल्ली सरकार ने आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है. ताजा सीरो सर्वे से सामने आए आंकड़ें बेहद चौकाने वाले हैं. दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव का आंकलन करने के लिए हर महीने सीरो सर्वे कराया जाता है. 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक 15 जनवरी से 23 जनवरी के बीच चले 5वें सीरो सर्वे में पूरी दिल्ली से 28 हजार सैम्पल लिए गए थे और इनमें से 56.13 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसका मतलब है कि दिल्ली की 56.13% आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी मिली है, यानी वो जाने अनजाने में कोरोना से संक्रमित हुए और ख़ुद ठीक भी हो गए. 

Advertisement

जानें हर इलाके का हाल

इसके अलावा, सेंट्रल दिल्ली में 56.78 फ़ीसदी, नई दिल्ली में 54.69 फ़ीसदी, शाहदरा में 56.53 फ़ीसदी, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 53.88 फ़ीसदी, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 54.32 फ़ीसदी, दक्षिणी दिल्ली में 56.96 फ़ीसदी, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 50.93 फ़ीसदी, पश्चिमी दिल्ली में 58.6 फ़ीसदी और पूर्वी दिल्ली में 58.81 फीसदी आबादी सीरो सर्वे में पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि सीरो सर्वे की ताजा रिपोर्ट इस तरफ इशारा कर रही है कि दिल्ली कोरोना के खिलाफ़ हर्ड इम्युनिटी के नज़दीक पहुंच गयी है. 

हर्ड इम्युनिटी की बहस में न पड़ें-सत्येंद्र जैन

हर्ड इम्युनिटी के सवाल पर दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, "हर्ड इम्युनिटी की बहस में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि अलग अलग पैमाना है. किसी के हिसाब से 50% है, किसी के हिसाब से 60% है. हम दिल्ली में 56.13% के ऊपर हैं. सभी को अभी मास्क लगाकर रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. एक्सपर्ट ज़्यादा बेहतर तरीके से बता सकते हैं. ये बिल्कुल सही बात है कि हर्ड इम्युनिटी की ओर हम बढ़ रहे हैं."

दिलचसल बात ये है कि दिल्ली की 2 करोड़ वाली आबादी में 5वां सीरो सर्वे इस तरफ भी इशारा कर रहा है कि दिल्ली की आधी आबादी यानी 1 करोड़ की जनसंख्या कोरोना से संक्रमित होकर, ठीक भी हो चुकी है. बता दें कि सीरो सर्वे में व्यक्ति के शरीर से खून के सैंपल जुटाए जाते हैं और जांच की जाती है कि खून में कोरोना के ख़िलाफ़ एंटीबाडी बनी हैं या नहीं.
 

Advertisement

दिल्ली सरकार ने दी राहत

बता दें कि दिल्ली में अब शादी करने वालों को राहत मिली है. दिल्ली सरकार ने अधिकतम मेहमानों की संख्या में बढ़ोतरी की इजाजत दी है. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक दिल्ली में सामाजिक, धार्मिक, खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक, शादी या अंतिम संस्कार संबंधित जमावड़े में, अगर बंद जगह है तो हॉल का अधिकतम 50 फीसदी लेकिन 200 लोगों से ज्यादा नहीं, लोग इकठ्ठे हो सकते हैं.

आदेश में कहा गया है कि अगर जगह खुली है तो अधिकतम लोगों की संख्या की कोई लिमिट नहीं है.दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ये राहत ही है. इससे पहले नवंबर में जब संक्रमण के मामले नए शिखर पर पहुंच गए थे तो दिल्ली सरकार ने शादी में अधिकतम लोगों की संख्या सिर्फ 50 कर दी थी.

देखें: आजतक LIVE TV

इसके अलावा, केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने भी SOP के साथ दिल्ली में इन सबकी इजाज़त दी. सिनेमा हॉल अब अपनी 100% क्षमता के साथ चल सकेंगे यानी सभी सीटों पर दर्शक बैठकर फिल्म देख सकेंगे. स्विमिंग पूल खोलने की इजाजत दी गई है. स्पोर्ट्स इवेंट के लिए स्टेडियम खोलने की भी इजाजत दी गई है. ट्रेड एग्जीबिशन की भी इजाजत दी गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement