पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर इलाके में एक महिला को किडनैप कर चलती गाड़ी में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के मुताबिक, बीते शुक्रवार देर रात तीन कार सवार लड़कों ने उसे किडनैप कर चलती कार में अश्लील हरकतें की.
महिला ने बताया कि आरोपियों ने काफी घंटों तक उसके साथ छेड़छाड़ करने के बाद कार से फेंक दिया. महिला ने राहगीर की मदद से पुलिस और परिजनों को इस बाबत जानकारी दी. शुरुआती जांच में पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रॉपर्टी डीलर के रूप में की है, जिनका पीड़ित महिला के साथ प्रॉपर्टी का काम रुकवाने का मामला चल रहा था.
महिला ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची. वहीं, पुलिस ने बताया, 'महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जल्द कार्रवाई होगी. आरोपी फिलहाल फरार हैं.'