scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार ने दिया महंगाई का एक और झटका, महंगा होगा फिल्म और टीवी देखना

दिल्ली में सोमवार से फिल्म और टीवी देखना महंगा होने जा रहा है क्योंकि गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने एंटरटेनमेंट टैक्स बढ़ाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली में सोमवार से फिल्म और टीवी देखना महंगा होने जा रहा है क्योंकि गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने एंटरटेनमेंट टैक्स बढ़ाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी.

बजट में पेश किया था प्रस्ताव
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले महीने विधानसभा में पेश बजट में एंटरटेनमेंट टैक्स 20 से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा था और सरकार ने अब अपने फैसले को अधिसूचित किया है.

केबल, डीटीएच हो जाएंगे महंगे
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली के सिनेमाघरों में फिल्म देखना 20 जुलाई से महंगा होगा क्योंकि सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.’ इसके अलावा, केबल और डीटीएच सेवाओं के जरिए टेलीविजन देखना भी महंगा होगा क्योंकि इन सेवाओं पर एंटरटेनमेंट टैक्स बढ़ाने के फैसले को भी आप सरकार ने अधिसूचित किया है.

लग्जरी टैक्स भी बढ़ेगा
अधिकारी ने कहा कि सरकार अगले सप्ताह लग्जरी टैक्स 10 से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के फैसले को भी अधिसूचित कर सकती है.

Advertisement
Advertisement