scorecardresearch
 

वैट के बाद अब दिल्ली में मकान के किरायों में लगेगी आग

दिल्ली की केजरीवाल सरकार किराए और लीज पर दिए जाने वाले मकानों को भी बढ़े सर्किल रेट के अंदर लाने की तयारी में हैं. जिससे दिल्ली में मकानों के किराए में आग लग सकती है. खासकर साउथ दिल्ली में मकानों के किराए असमान छू सकते हैं जहां एक बड़ा तबका रेंट एग्रीमेंट करा कर रहता है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार मकानों के लिए रेंट और लीज एग्रीमेंट को सर्किल रेट से जोड़ने की तैयारी में है. केजरीवाल सारकार के इस कदम से दिल्ली में मकान के किराए में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है जिसमें खासतौर पर साउथ और सेंट्रल दिल्ली में किरायों में खासी बढ़ोत्तरी हो सकती है.

कितनी बढ़ोत्तरी?

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि रेंट एग्रीमेंट और लीज पर स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाने की योजना है. यह स्टाम्प ड्यूटी सर्किल रेट का 5 से 7 फीसदी होगा. ऐसा होते ही दिल्ली में मकानों के किराया बढ़ जायेगा.

DDA फ्लैट्स का किराया होगा दोगुना
दिल्ली सरकार के सूत्रों से खबर है कि सरकार दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के फ्लैट्स के सर्किल रेटों में 100 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जुगत में है. अगर ऐसा होता है तो DDA के फ्लैट्स में किराए पर रहने वाले लोगों की जेब पर दोगुना भार पड़ेगा.

दिल्ली सरकार का क्या कहना है?
सरकार के एक अधिकारी का कहाना है कि इससे स्टाम्प ड्यूटी की चोरी को रोकने में मदद मिलेगी और उन माकन-मालिको पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा जो रेंट एग्रीमेंट में किराए की असली रकम नहीं दिखाते हैं.

Advertisement
Advertisement