scorecardresearch
 

दिल्लीः फ्री बिजली पर सियासत गरमाई, AAP सांसद संजय सिंह का BJP पर पलटवार

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विजय गोयल द्वारा एक अखबार को दिए बयान का हवाला देते हुए बीजेपी नेतृत्व से सवाल पूछे हैं.

Advertisement
X
फोटो-PTI
फोटो-PTI

  • AAP ने बीजेपी नेता विजय गोयल के बयान पर खड़े किए सवाल
  • सांसद संजय सिंह बोले- 200 यूनिट फ्री बिजली योजना जारी रहेगी

दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली योजना को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विजय गोयल द्वारा एक अखबार को दिए बयान का हवाला देते हुए बीजेपी नेतृत्व से सवाल पूछे हैं.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'भाजपा की आम आदमी विरोधी नीति उजागर हो गई. भाजपा ने घोषणा की है कि अगर सत्ता में आए तो केजरीवाल सरकार की 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को खत्म कर देंगे. भाजपा की इस मंशा को उनके राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने उजागर किया है.'

Advertisement

आगे संजय सिंह ने कहा, 'एक सांसद को 5 हजार यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त मिलती है, उसे खत्म करने के बारे बीजेपी सांसद नहीं सोचते, लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा आम आदमी को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है तो उसे खत्म करने का एलान कर रहे हैं. जनता ऐसी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी. जनता ने मन बना लिया है 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार और मजबूती से वापसी करेगी.'

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा, 'भाजपा वाले बताएं कि क्या कभी भी किसी भी राज्य में गरीबों को राहत दी है? क्यों 5.50 लाख करोड़ पूंजीपतियों के माफ कर दिए? 10.50 लाख करोड़ एनपीए हो गए और उसकी भरपाई के लिए आरबीआई से 1 लाख 76 हजार करोड़ क्यों लिए गए? अगर केजरीवाल सरकार सस्ती बिजली दे रही है, तो क्या वोट खरीद रहे हैं? अगर गरीब को राहत दे रहे हैं तो क्या वोट खरीद रहे हैं?'

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में सब्सिडी खत्म करने वाले बयान पर बीजेपी नेता विजय गोयल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'सब्सिडी खत्म करना या ना करना यह हमारी सरकार पर डिपेंड करेगा. वहीं विजय गोयल ने दावा किया है कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली की जनता को हम केजरीवाल सरकार से सस्ती बिजली उपलब्ध कराएंगे.

Advertisement

सस्ती बिजली का फार्मूला

विजय गोयल ने दिल्ली में सस्ती बिजली देने के लिए फार्मूला पेश किया. उन्होंने कहा, 'बिजली कंपनियों में कंपटीशन कराएंगे साथ ही सोलर पैनल का ज्यादा से ज्यादा इंप्लीमेंट करेंगे ताकि बिजली की डिमांड कम हो और सप्लाई ज्यादा हो जिससे सस्ती बिजली मिलेगी. सस्ती बिजली का हक हर व्यक्ति का है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को भी दिल्ली में लागू करेंगे.'

केजरीवाल पर साधा निशाना

विजय गोयल ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा, 'केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार की किसी भी योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया है. केजरीवाल सरकार गरीबों की दोस्त नहीं दुश्मन हैं. केजरीवाल सरकार चुनाव से 2 महीने पहले फ्री बिजली कर-करके वोट बटोरने चाहती है. अगर दिल्ली की सरकार को वाकई हमदर्दी होती तो वह 5 साल फ्री बिजली देती. बीजेपी जो भी योजना लेकर आएगी वह शुरुआत के 5 साल से लेकर आएगी.'

आगे उन्होंने कहा, 'सब्सिडी हटाने का कोई मतलब ही नहीं होता, सस्ती बिजली देना होता है. बिजली कंपनियों को एक जेब से टैक्स पर का पैसा दूसरे की जेब में डाल रही है. वहीं हमारी जब सरकार आएगी और हमारी जो भी योजना होगी चाहे वह मुफ्त की हो या सस्ती बिजली की हो, वह पूरे 5 साल के लिए होगी ना कि चुनावों से पहले 2 महीने तक के लिए.

Advertisement
Advertisement