राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के बवाना में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने के लिए मौके पर 15 दमकल गाड़ियां पहुंची हैं. अब तक मिली जानकारी में पता चला है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जब रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
इससे पहले दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार (9 दिसंबर) को भीषण आग लग गई थी. यह रेस्टोरेंट राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित है.
आग दोपहर 2.14 बजे लगी, आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया था, "हमें दोपहर 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की जानकारी मिली. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया."
हालांकि, आग लगने के पीछे की वजह के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी. इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे आस-पास के दुकानदारों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने आग बुझाने के काम को आसान बनाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी.