राजधानी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में बलात्कार का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ अपनी पांच साल की बेटी से रेप करने का केस दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम महिला बच्ची के साथ पुलिस थाने पहुंची और केस दर्ज कराया. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया तो रेप की पुष्टि होने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित बच्ची सदमे से बाहर आ सके, इसके लिए पुलिस एक एनजीओ की मदद से पीड़ित बच्ची की काउंसलिंग करा रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची पिछले कई दिनों से शारीरिक उत्पीड़न का शिकार हो रही थी.