लंदन के 'लंदन आई' की तर्ज पर बने 'दिल्ली आई' जल्द ही दिल्लीवासियों के लिए खोल दिया जाएगा. दिल्ली की कालिंदी कुंज के पास बने दिल्ली राइड्स एम्यूजमेंट पार्क में बने इस जाएंट व्हील को 'दिल्ली आई' नाम दिया गया है जिसका उद्घाटन 2 अक्टूबर को किया जाएगा.
दिल्ली राइड्स एम्यूजमेंट पार्क के मालिक ताहिर राणा ने बताया कि 'दिल्ली आई' को उसी डच कंपनी ने बनाया है जिसने लंदन के 'लंदन आई' और सिंगापुर के जाएंट व्हील राइड को बनाया है. इस जाएंट व्हील में 3 दर्जन एसी केबिन होंगे जिसमें एक साथ 6 लोगों की बैठने की सुविधा होगी. साथ ही साथ इसमें वीआईपी और विकलांग लोगों के लिए भी खास इंतजाम किया गया है.
'दिल्ली आई' से पूरी दिल्ली के खूबसूरत नजारों को देखा जा सकता है. इस जाएंट व्हील के टिकट भी काफी किफायती रखा गया है. तीन राउंड के राइड के लिए आपको सिर्फ 250 रुपये देने होंगे जबकि लंदन के 'लंदन आई' की एक राउंड के लिए वहां के लोगों को करीब 27 पाउंड खर्च करने पड़ते हैं.
गौरतलब है कि 'दिल्ली आई' कई सालों से बनकर तैयार था लेकिन किन्ही कारणों से आम लोगों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था.