scorecardresearch
 

दिल्ली: बहू की हत्या के आरोप में पूर्व MLA गिरफ्तार

दिल्ली के एक पूर्व एमएलए को अपनी बहू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसकी बीवी, बेटे और बड़ी बहू भी हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे हैं. आरोप है की इन लोगों ने दहेज के लिए अपनी डॉक्टर बहू की बलि ले ली.

Advertisement
X

दिल्ली के एक पूर्व एमएलए को अपनी बहू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसकी बीवी, बेटे और बड़ी बहू भी हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे हैं. आरोप है की इन लोगों ने दहेज के लिए अपनी डॉक्टर बहू की बलि ले ली.

कांग्रेस से दस साल तक विधायक रहे शादीराम को अपनी बहू की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है. शादीराम के बेटे सुधांशु, बीवी और बड़ी बहू पर भी पुलिस ने दफा 302 लगा दिया है. लड़की वालों का आरोप है कि दहेज के लिए ये हत्या की गई है. 11 महीने पहले ही उनकी बेटी की शादी हुई थी.

रेखा पेशे से डॉक्टर हैं थी. उनके परिजनों का कहना है कि वो गर्भवती थीं. परिजनों का ये भी आरोप है कि मौत से पहले रेखा ने घर पर फोन कर अपनी परेशानी बताई थी और फोन पर रो रही थी. लेकिन शादीराम के रिश्तेदार प्रताड़ित करने के आरोपों को खारिज कर रहे हैं.

शादीराम 1998 से 2008 तक कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. अब कानून की फांस में पूरा परिवार फंस चुका है. पुलिस जांच करेगी और अदालत तय करेगी की आरोपों में कितनी सच्चाई है.

Advertisement

त्रिनगर में रहने वाले पूर्व विधायक शादीराम के घर में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उनकी बहू रेखा की लाश पंखे से लटकी हुई मिली थी. शादीराम के बेटे सुधांशु की शादी रेखा से करीब 11 महीने पहले ही हुई थी.

Advertisement
Advertisement