दिल्ली के त्रिनगर इलाके में पूर्व विधायक की बहू ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, हालांकि उसके माता-पिता को संदेह है कि उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या की गई है. पुलिस के अनुसार रेखा ने शनिवार दोपहर कथित तौर पर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.
मामला दर्ज कर लिया गया है और एसडीएम इसकी जांच कर रहे हैं. पिछले साल ही रेखा की पूर्व विधायक शादी राम के बेटे सुधांशु से शादी हुई थी. रेखा के माता-पिता का आरोप है कि उनका दामाद रेखा को सताया करता था और दहेज भी मांगता था. पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है.