scorecardresearch
 

दिल्ली: शिक्षा विभाग ने जारी की EWS और डीजी कोटे में एडमिशन की गाइडलाइंस

गाइडलाइन्स के मुताबिक अभिभावक सवाल और शिकायत दोनों कर सकेंगे. इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने हर जिले में शिक्षा उपनिदेशक की निगरानी में मॉनिटरिंग सेल बनाई है. निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के दौरान EWS, DG कोटा के लोगों को अगर कोई समस्या आती है तो अभिभावक मॉनिटरिंग सेल में शिकायत कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

नर्सरी एडमिशन के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर और डिस्एडवांटेज्ड ग्रुप (EWS/DG) कैटेगरी में एडमिशन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इस कैटेगरी के तहत 15 जनवरी से नामांकन की शुरुआत होगी और ये प्रक्रिया 14 फरवरी तक चलेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन्स जारी कर दी है. ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

इस गाइडलाइन्स के मुताबिक अभिभावक सवाल और शिकायत दोनों कर सकेंगे. इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने हर जिले में शिक्षा उपनिदेशक की निगरानी में मॉनिटरिंग सेल बनाई है. निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के दौरान EWS/DG कोटा के लोगों को अगर कोई समस्या आती है तो अभिभावक मॉनिटरिंग सेल में शिकायत कर सकते हैं.

यहीं नहीं समस्या के समाधान के लिए अभिभावक doepvt.delhi.gov.in के वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और अपनी परेशानी लिख सकते हैं. शिक्षा विभाग का दावा है कि हर शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा हेल्प लाइन नंबर 8800355192 या 981815069 पर भी कॉल कर मदद ली जा सकती है. ये नंबर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेगा.

Advertisement

गाइडलाइन्स के तहत ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत एक ही फॉर्म भर सकते हैं. यदि अभिभावक ने एक से अधिक फॉर्म भरे तो आवेदन प्रक्रिया रद्द हो जाएगी. यहां तक की ड्रॉ में नाम आने के बाद भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली के सभी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से चल रही है. लगभग दो महीने तक फॉर्म भरने के बाद फरवरी मध्य में स्कूल एडमिशन लिस्ट जारी करते हैं.

Advertisement
Advertisement