scorecardresearch
 

दिल्ली की सभी जिला अदालतों के वकील हड़ताल पर, 2 महीने में तीसरी हड़ताल

पिछले 2 महीने में ये जिला अदालतों के वकीलों की तीसरी हड़ताल है. गौरतलब है कि शुक्रवार को निचली अदालतों में गर्मी की छुट्टियों से पहले काम का आखिरी दिन था लेकिन आज भी हड़ताल होने से जिला अदालतों में ज्यादातर कामकाज ठप्प दिखा. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने इस हड़ताल का आव्हान किया है.

Advertisement
X
द्वारका जिला कोर्ट
द्वारका जिला कोर्ट

दिल्ली की सभी 6 जिला अदालतों में वकीलों ने शुक्रवार से दोबारा हड़ताल कर दी है. इस बार हड़ताल इसलिए की गई है क्योंकि वकील शाहदरा बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रमोद नागर के परिवार पर हुए हमले के बाद पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.

परिवार का आरोप है कि जिन आरोपियों ने प्रमोद नगर के परिवार के लोगों पर गोली चलाई पुलिस उनको गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है.

पिछले 2 महीने में ये जिला अदालतों के वकीलों की तीसरी हड़ताल है. गौरतलब है कि शुक्रवार को निचली अदालतों में गर्मी की छुट्टियों से पहले काम का आखिरी दिन था लेकिन आज भी हड़ताल होने से जिला अदालतों में ज्यादातर कामकाज ठप्प दिखा. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने इस हड़ताल का आव्हान किया है.

पिछले कुछ समय से जिला अदालतों के वकीलों की तरफ से जब-जब हड़ताल का आह्वान किया गया है उसमें व्यक्तिगत कारण ही हड़ताल करने की वजह बने हैं. पिछले महीने इससे पहले हुई हड़ताल में तीस हजारी कोर्ट के वकीलों के खिलाफ पुलिस के FIR दर्ज होने से नाराज होकर वकीलों ने हड़ताल कर दी थी.

Advertisement

दिल्ली की सभी 6 जिला अदालतें कल से गर्मी की छुट्टियों में बंद हो रही हैं. ऐसे में बहुत सारे लोगों को उम्मीद थी कि आखिरी दिन उनके मामलों की सुनवाई कुछ आगे बढ़ेगी लेकिन वकीलों के कोर्ट में पेश ना होने से ज्यादातर मामलों में जजों ने सुनवाई अगली तारीख के लिए टाल दी.

पिछले कुछ समय से लगातार वकीलों के किसी ना किसी मुद्दे को लेकर अदालतों में हड़ताल करने से कोर्ट का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जिला अदालत में पहले से ही केसों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कई महीने के इंतजार के बाद लोगों को अगली तारीख मिल पाती है. ऐसे में वकीलों की हड़ताल न्याय के लिए अदालत आने वाले लोगों के इंतजार को और बढ़ा रही है.

Advertisement
Advertisement