scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल! 24 घंटे में 212 मामले, 25 लोगों ने गंवाई जान

आंकड़ों में बात करें तो राजधानी में कोरोना से 24,876 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन अब ये ट्रेंड बदलता दिख रहा है. पिछले कई दिनों से मौत का ग्राफ नीचे की तरफ है और ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से घटे ( फोटो-Pankaj Nangia)
दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से घटे ( फोटो-Pankaj Nangia)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना इन कंट्रोल
  • 24 घंटे में 212 मामले, 25 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति हर बीतते दिन के साथ सुधर रही है. दिल्ली को अनलॉक जरूर किया जा रहा है, लेकिन मामलों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से राजधानी में मामले भी कम हो रहे हैं, मौत का आंकड़ा भी घटता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में 212 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 25 लोगों ने इस महामारी के आगे अपनी जान गंवाई है.

दिल्ली में कोरोना इन कंट्रोल

आंकड़ों में बात करें तो राजधानी में कोरोना से 24,876 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन अब ये ट्रेंड बदलता दिख रहा है. पिछले कई दिनों से मौत का ग्राफ नीचे की तरफ है और ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 516 मरीज कोरोना को हरा डिसचार्ज हुए हैं. इस तरह दिल्ली में रीकवरी रेट भी 98 प्रतिशत को पार कर गया है. अभी दिल्ली में रीकवरी दर 98.07 फीसदी है. राहत की बात ये भी है कि अब दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है. 17 मार्च के बाद फिर ये आंकड़ा तीन हजार से कम हो गया है. अभी दिल्ली में 2749 सक्रिय मरीज हैं, वहीं कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या घटकर 6169 रह गई है.

Advertisement

क्लिक करें- कोरोना की लहर थम रही, मौतों का आंकड़ा नहीं... 24 घंटे में 2542 लोगों की गई जान, 62 हजार नए मामले 

दिल्ली में बढ़ा रियायत का दौर

टेस्टिंग के मामले में भी दिल्ली अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लगातार कई दिनों से 80 हजार के करीब टेस्ट किए जा रहे हैं, उसमें भी आरटी पीसीआर टेस्ट पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 77,891 टेस्ट हुए हैं. इसमें भी आरटी पीसीआर टेस्ट 55,417 रहे, वहीं एंटीजन 22,474 रहे. अब ये आंकड़े ही दिल्ली को और ज्यादा खोलने की इजाजत दे रहे हैं और धीरे-धीरे फिर जिंदगी फिर पटरी पर लौटती दिख रही है. दिल्ली में अनलॉक का दौर जारी है और लगातार सरकार द्वारा रियायत का दौर बढ़ाया जा रहा है. अब दिल्ली में रेस्टोरेंट, निजी दफ्तर, मॉल दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हरी झंडी दिखा दी गई है. लेकिन स्कूल कॉलेज, सिनेमा हॉल को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

कहा जा रहा है कि मामले अगर इसी स्पीड से कम होते गए, तो पूरी दिल्ली को अनलॉक करने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. लेकिन अभी के लिए सरकार हर कदम पूरी सावधानी के साथ उठाना चाहती है. यहीं वजह है कि अनलॉक भी एक प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है. रियायत दी जा रही है, लेकिन धीरे-धीरे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement