scorecardresearch
 

नशे में धुत्त व्यक्ति ने बैरीकेड पर कार चढ़ाई, बाल-बाल बचे सिपाही

प्रगति मैदान के पास नशे में धुत्त ऑडी चालक ने बैरीकेड पर अपनी कार चढ़ा दी जिसमें कई पुलिस वाले बाल-बाल बचे.

Advertisement
X
प्रगति मैदान, दिल्ली
प्रगति मैदान, दिल्ली

प्रगति मैदान के पास नशे में धुत्त ऑडी चालक ने बैरीकेड पर अपनी कार चढ़ा दी जिसमें कई पुलिस वाले बाल-बाल बचे. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इस घटना में तेज गति से आ रही कार बैरीकेड से टकरायी और उसे 50 मीटर घसीटते हुए ले गयी. फिर अचानक बीच सड़क पर रुक गयी.’

उन्होंने बताया कि घटना नई दिल्ली जिले में प्रगति मैदान गेट संख्या एक के पास की है. अधिकारी के मुताबिक, हादसे में बाल-बाल बचे पुलिसवालों ने कार चालक को पकड़ा. वह नशे की हालत में था. चालक को लापरवाही से कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि सौभाग्यवश हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement