दिल्ली में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ITO चौराहे का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी जलजमाव स्थलों की विस्तृत रिपोर्ट नगर निकाय अधिकारियों से मांगी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ITO क्षेत्र से 30 से 45 मिनट के भीतर पानी निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और लोगों ने भी पुष्टि की कि पानी जल्दी हट गया.
CM रेखा गुप्ता ने कहा हमारी सभी टीमें सतर्क हैं और अधिकारी जलभराव की स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं. कुछ स्थानों पर पानी जमा जरूर हुआ था लेकिन उसे समय रहते निकाल दिया गया.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ITO चौराहे का दौरा किया
आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि ITO और जखीरा अंडरपास जैसे इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई. बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों से जलजमाव की तस्वीरें सामने आईं. कई सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और ट्रैफिक बाधित हुआ.
प्रशासन की टीमें जलभराव से निपटने के लिए सड़कों पर तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास हर जलभराव वाले स्थान की रिपोर्ट है और इस समस्या को सुधारने की दिशा में काम किया जा रहा है. इस बीच, निगम और प्रशासन की टीमें जलभराव से निपटने के लिए सड़कों पर तैनात रहीं और स्थिति पर नजर रखी.