scorecardresearch
 

दिल्लीः CM केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की 1300 MGD पानी की मांग, जानें वजह

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पटपड़गंज के आनंद लोक सोसायटी के पास 110 लाख लीटर क्षमता वाले भूमिगत जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन का उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली की ढाई करोड़ आबादी के लिए 1300 एमजीडी पानी की मांग की.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली की ढाई करोड़ आबादी के लिए 1300 एमजीडी पानी की मांग की है. सीएम केजरीवाल रविवार को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज के आनंद लोक सोसायटी के पास 110 लाख लीटर क्षमता के नवनिर्मित भूमिगत जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन लॉन्च करने पहुंचे थे. इससे पांडव नगर, मयूर कुंज, प्रताप विहार, पटपड़गंज गांव और चिल्ला गांव समेत 8 कालोनियों और मयूर विहार फेज-1 की 31 सोसायटियों में जलापूर्ति होगी.

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पटपड़गंज और आसपास के इलाके में लोगों को अब पानी की दिक्कत नहीं होगी. 2015 में दिल्ली में 861 एमजीडी पानी का उत्पादन होता था और आज 990 एमजीडी हो रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 7 साल में 129 एमजीडी पानी का उत्पादन बढ़ाया है. यह पानी यूपी-हरियाणा ने नहीं दिया, बल्कि हमने ट्यूबवेल्स और रैनीवेल्स के जरिए जमीन से निकाल कर बढ़ाया है.

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पानी की मांग करते हुए वजह बताई. उन्होंने कहा कि केंद्र और सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में 1997-98 के आसपास दिल्ली के लिए 800-850 एमजीडी पानी तय किया गया था. उस वक्त दिल्ली की आबादी 80 लाख थी, आज दिल्ली की आबादी बढ़कर 2.5 करोड़ हो गई है, लेकिन आज तक दिल्ली का पानी नहीं बढ़ाया गया है. आज भी दिल्ली को पहले की तरह ही 800-850 एमजीडी पानी दिया जा रहा है, लेकिन हमने  ट्यूबवेल और रैनीवेल लगाकर पानी की उपलब्धता बढ़ाई है.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम लोग पानी की समस्या को लेकर बहुत तेजी से काम कर रहे हैं. दिल्ली की आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है. पिछली सरकारों ने भी काम किया और हम भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है, हम कोशिश कर रहे हैं कि पिछले 75 साल में जो कमी रह गई, उसको पूरा कर सकें.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. इसलिए कम से कम दिल्ली में पानी की आपूर्ति सबसे अच्छी होनी चाहिए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हमने 2015 में सरकार संभाली थी, उस दौरान रोजाना 861 एमजीडी (मिलीयन गैलन प्रतिदिन) पानी का उत्पादन होता था, जबकि आज प्रतिदिन 990 एमजीडी पानी का उत्पान होता है. पिछले सात साल में करीब 129 एमजीडी पानी का उत्पादन बढ़ा है. पिछले सात साल में गंदे पानी की सफाई के लिए तीन नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए हैं.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि कम से कम दिल्ली को पूरा पानी मुहैया कराया जाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम केवल बाहर के पानी पर ही निर्भर नहीं हैं. हम बाहर से और पानी लेने की कोशिश करेंगे. साथ ही अपने स्तर पर भी पानी बढ़ाने के लिए हमने पूरी दिल्ली में कई और योजनाएं बना रखी हैं. 

Advertisement

वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पटपड़गंज विधानसभा में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस नए यूजीआर से यह समस्या दूर हो जाएगी. अधिकारियों से बात कर यहां मौजूद जल बोर्ड की जगह पर नए रिजर्वायर के माध्यम से पानी की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा.

ये भी देखें


 

Advertisement
Advertisement