scorecardresearch
 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिजन को अधिक मुआवजे के चेक वितरित किए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिजन को अधिक मुआवजे के चेक वितरित किए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की.

गृहमंत्री के आवास पर हुई मुलाकात
केजरीवाल और सिसोदिया ने गृह मंत्रालय के उस फैसले पर भी विचार विमर्श किया, जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा गठित जांच आयोग को ‘अवैध’ करार दिया गया है. दोनों ने गृह मंत्री से अकबर रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिजन को अधिक मुआवजे के चेक वितरित किए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार- विमर्श किया. इस स्कीम की घोषणा केंद्र सरकार ने की थी.

12 अगस्त को दी थी मंजूरी
दिल्ली कैबिनेट ने राष्ट्रीय राजधानी में 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिजन को मुआवजे के पांच- पांच लाख रुपए के चेक वितरित किए जाने को 12 अगस्त को मंजूरी दी थी. केंद्र मुआवजे की राशि राज्य सरकार को लौटा देगा क्योंकि यह केंद्र की योजना थी. दिल्ली सरकार ने 120 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया है.

Advertisement

राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान केजरीवाल और सिसोदिया ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के कामकाज पर भी चर्चा की.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement