scorecardresearch
 

मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी अरविंद केजरीवाल की मोम की मूरत

मैडम तुसाद म्यूजियम के संचालकों के मुताबिक वह साल 2017 में अपना विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए वह अपना एक ब्रांच भारत में भी खोलने वाले हैं. अपने इसी म्यूजियम में वह केजरीवाल का पुतला लगाना चाहते हैं.

Advertisement
X
मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने पुतले के लिए माने केजरीवाल
मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने पुतले के लिए माने केजरीवाल

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा. केजरीवाल ने रविवार को इसके लिए सहमति दे दी है.

अगले साल दिल्ली में खुलेगा म्यूजियम
मैडम तुसाद म्यूजियम के संचालकों के मुताबिक वह साल 2017 में अपना विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए वह अपना एक ब्रांच भारत में भी खोलने वाले हैं. अपने इसी म्यूजियम में वह केजरीवाल का पुतला लगाना चाहते हैं. इसके लिए केजरीवाल से संपर्क किया था. उन्होंने अपनी सहमति दे दी.

लंदन में लगेगा पीएम मोदी का मोम पुतला
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाए जाने की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी का पुतला म्यूजियम के लंदन स्थित मुख्यालय में लगाया जाएगा. इस म्यूजियम में भारत के विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों का पुतला लगाया जाता रहा है.

Advertisement
Advertisement