scorecardresearch
 

दिल्लीः बच्चियों की न्यूड तस्वीरें आईं सामने, HC ने दूसरे आश्रम किया शिफ्ट

दिल्ली सरकार ने प्रेम धाम आश्रम की बच्चियों की अर्धनग्न व नग्न हालत में फोटो मिलने के बाद हाई कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार ने सभी बच्चियों को दूसरे आश्रम मे शिफ्ट कर दिया है.

Advertisement
X
बच्चों की नग्न तस्वीरें देखकर हाईकोर्ट भी था हैरान
बच्चों की नग्न तस्वीरें देखकर हाईकोर्ट भी था हैरान

दिल्ली सरकार ने प्रेम धाम आश्रम की बच्चियों की अर्धनग्न व नग्न हालत में फोटो मिलने के बाद हाई कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार ने सभी बच्चियों को दूसरे आश्रम मे शिफ्ट कर दिया है. पुलिस ने हाई कोर्ट को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कोर्ट को बताया है कि नजफगढ़ के प्रेम धाम आश्रम को चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है.

बच्चियों के आलावा बच्चों और बुजुर्गों को भी दो अलग आश्रम में शिफ्ट कर दिया गया है.

तस्वीरें देख हाईकोर्ट के जज भी हैरान
दरअसल बच्चियों की अर्धनग्न व नग्न हालत में फोटो देखकर हाई कोर्ट के जज भी हैरान हो गए थे. कोर्ट ने कहा कि बच्चियों को जिस हालत में लड़कों के सामने रखा गया है ऐसे में यौन शोषण के आरोप को नकारा नहीं जा सकता. उन्हें यह फोटो देखकर सदमा लगा है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को तुरंत इन बच्चियों को किसी दूसरे अनाथालय में भेजने के आदेश दिए थे. साथ ही इलाके के डीसीपी को भी मामले में यौन शोषण व आपराधिक गतिविधियों की जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

आश्रम के संचालक ने दी थी फैयले को चुनौती
प्रेम धाम आश्रम चला रही ह्यूमन केयर इंटरनेशनल संस्था पर हाल ही में दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी कर सभी बच्चों को निर्मल छाया व किसी अन्य स्वीट होम को सौंपने का आदेश दिया था. आश्रम के संचालक क्रिस्टोफर भट्टी ने इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी. लेकिन सुनवाई के दौरान ये मामला उन पर ही उलटा पड़ गया जब विभाग की वकील ने अनाथालय में बच्चों के दयनीय और नग्न और अर्धनग्न हालत में फोटो कोर्ट को दिखाए.

दयनीय स्थिति में थे बच्चे
इस आश्रम की शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने 19 जुलाई को आश्रम का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने बच्चों को दयनीय हालत में पाया. लड़के-लड़कियों, वृद्ध व विकलांगों को एक साथ रखा गया था. इतना ही नहीं, लड़कियों को नग्न व अर्धनग्न हालत में रखा गया है और उनके साथ लड़के भी थे. ज्यादातर बच्चों को कपड़े पहनने के लिए नहीं दिए गए. उन्होंने कहा कि अनाथलय में बच्चों के साथ यौन शोषण की शिकायत भी मिली है. आश्रम में करीब 70 बच्चे हैं, जो विभाग ने दूसरे अनाथालय में भेजे है. मामले की अगली सुनवाई अब 3 नवंबर को होगी, जिसमें पुलिस को अपनी जांच की पूरी रिपोर्ट सौंपने के हाई कोर्ट ने आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement