दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग से दहशत फैल गई. छतरपुर मेट्रो स्टेशन और पुलिस बूथ के ठीक सामने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर हथियारबंद बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की. गोली लगने से गाड़ी सवार अरुण लोहिया गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. यह वारदात साउथ दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के कमांडर चौक के पास हुई.
हथियारबंद बदमाशों ने की 10 राउंड फायरिंग
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. डीसीपी साउथ अंकित चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है. मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया है जो सबूत जुटाने में लगी है.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गैंगवॉर का मामला नहीं है, बल्कि आपसी दुश्मनी का नतीजा है. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं.
अरुण लोहिया नाम का युवक घायल
फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान में जुटी है. दिनदहाड़े ऐसी वारदात ने लोगों को डरा दिया है और इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट- अमरदीप सिंह)