दिल्ली के चांदनी चौक में हनुमान मंदिर तोड़ने को लेकर सियासी पारा चढ़ते जा रहा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वहीं, राजनीति से परे लोग ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को वहां से हटाकर कहां रखा गया.
दरअसल, प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को चांदनी चौक में ही एक मेंटेनेंस ऑफिस में शरण दी गई है. मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सदस्य का कहना है कि लोगों को शरण देने वाले संकटमोचक को शरण लेनी पड़ रही है. यहां पर मंदिर की अन्य मूर्तियों को भी रखा गया है.
मंदिर ट्रस्ट से जुड़े संजय शर्मा का कहना है कि सभी पार्टियां और धार्मिक संगठन सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. जिस रात मंदिर को हटाया जा रहा था, तब कई धार्मिक संगठनों को कॉल किया गया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया.
संजय शर्मा ने बताया कि शनिवार रात और रविवार सुबह 6 बजे के करीब पुलिस फोर्स और कॉरपोरेशन ने अपना काम शुरू किया था. सबसे पहले मंदिर के अंदर रखी हुई मूर्तियों को निकाला था और निकालने के बाद एमसीडी के पंडित और पुलिस इन मूर्तियों को लेकर यहां आए उसके बाद उस मंदिर को गिराया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
संजय शर्मा ने कहा कि यहां भगवान की स्थापना नहीं की गई है. यह शरण है. भगवान को उनके घर से निकालकर एमसीडी के मेंटेनेंस ऑफिस में शरण दी गई है. जब कभी मंदिर बनेगा तो इन मूर्तियों को वहां स्थापित किया जाएगा. यहां पर भगवान स्वयं शरणागत हैं.
उन्होंने कहा कि ये 50 से 55 साल पुराना मंदिर है. संजय शर्मा ने आगे कहा कि अब जो भी प्रदर्शन हो रहे हैं वो सब दिखावा है. यहां जितने भी लोग हैं अगर पहले से खड़े हो जाते या पहले मंदिर की शरण में आ जाते तो मंदिर शायद नहीं टूटता. मंदिर टूटने के बाद ये लोग आना शुरू हुए हैं.