सांसद और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के दौरे किया. सोमवार रात दिल्ली की संजय कैंप की झुग्गी बस्तियों में मनोज तिवारी ने दौरा किया, उन्होंने पहले यहां के लोगों से उनकी समस्या पूछी फिर पूरी बस्ती का दौरा किया और फिर एक झुग्गी में रात्रि विश्राम किया.
सरकार की पोल खोली
इससे पहले भी नांगलोई की भीम कालोनी में मनोज तिवारी रात बिता चुके है. वहीं विपक्ष ने आरोप लगाया कि मनोज तिवारी ड्रामा कर रहे हैं, वही तिवारी ने कहा वह दिल्ली सरकार की पोल खोल रहे है.