scorecardresearch
 

Delhi: बाइक से मोटरसाइकिल को लगी टक्कर तो 2 लोगों को चाकू से गोदा, एक की मौत

दिल्ली के हर्ष विहार निवासी अनुराग अपने दोस्त रिंकू के साथ रविवार (29 सितंबर) रात मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिससे आहत तीन युवकों ने उन पर चाकू से तोबड़तोड़ हमला कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के शाहदरा में एक हैरान करने वाला रोडरेज का केस सामने आया है, जिसमें बाइक से मोटरसाइकिल टकराने पर आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस अटैक में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक घटना शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव की है. हर्ष विहार निवासी अनुराग अपने दोस्त रिंकू के साथ रविवार (29 सितंबर) रात मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. दोनों जैसे ही दिलशाद गार्डन पहुंचे, उनकी गाड़ी ने दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई. दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे. तीनों अनुराग और रिंकू को रोककर उनसे बहस करने लगे.

पुलिस को आता देख भाग निकले हमलावर

जानकारी के मुताबिक धीरे-धीरे बहस झगड़े में तब्दील हो गई. गुस्से से तमतमाए आरोपियों ने अनुराग और हर्ष पर चाकू से कई वार किये. हमसे के दौरान जब उन्होंने पुलिस की गश्ती वैन को अपनी तरफ आते हुये देखा तो आरोपी मौके से भाग निकले.

आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई टीमें

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां अनुराग को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि रिंकू अस्पताल में भर्ती है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.

Advertisement

19 साल के शख्स पर भी हुआ था अटैक

रोड रेज का एक केस कुछ समय पहले दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में भी सामने आया था, जहां 7 लड़कों ने एक 19 साल के युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. पीड़ित युवक को आठ बार चाकू घोंपा गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस हमले को नाबालिगों के एक ग्रुप ने अंजाम दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement