दिल्ली के शाहदरा में एक हैरान करने वाला रोडरेज का केस सामने आया है, जिसमें बाइक से मोटरसाइकिल टकराने पर आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस अटैक में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक घटना शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव की है. हर्ष विहार निवासी अनुराग अपने दोस्त रिंकू के साथ रविवार (29 सितंबर) रात मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. दोनों जैसे ही दिलशाद गार्डन पहुंचे, उनकी गाड़ी ने दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई. दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे. तीनों अनुराग और रिंकू को रोककर उनसे बहस करने लगे.
पुलिस को आता देख भाग निकले हमलावर
जानकारी के मुताबिक धीरे-धीरे बहस झगड़े में तब्दील हो गई. गुस्से से तमतमाए आरोपियों ने अनुराग और हर्ष पर चाकू से कई वार किये. हमसे के दौरान जब उन्होंने पुलिस की गश्ती वैन को अपनी तरफ आते हुये देखा तो आरोपी मौके से भाग निकले.
आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई टीमें
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां अनुराग को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि रिंकू अस्पताल में भर्ती है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.
19 साल के शख्स पर भी हुआ था अटैक
रोड रेज का एक केस कुछ समय पहले दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में भी सामने आया था, जहां 7 लड़कों ने एक 19 साल के युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. पीड़ित युवक को आठ बार चाकू घोंपा गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस हमले को नाबालिगों के एक ग्रुप ने अंजाम दिया था.