दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए जाने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े किए हैं. दिल्ली के सीएम की कुर्सी संभालने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दाम में बढ़ोतरी को लेकर ऐसी क्या जल्दी थी? उन्होंने कहा कि इसकी टाइमिंग को लेकर शंका पैदा हाती है.
सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए जाने पर केजरीवाल ने कहा, 'ऐसी क्या जल्दी थी...2 दिन रुक ही जाते.' उन्होंने कहा कि वे इस बारे में पूरी जानकारी लेंगे कि दाम किस आधार पर बढ़ाए गए और क्या सचमुच इसकी कोई जरूरत थी. उन्होंने कहा कि दफ्तर संभालते ही वे कीमतों में हुई बढ़ोतरी पर अच्छी तरह गौर करेंगे.
AAP के नेता कुमार विश्वास ने भी कहा कि जिस समय पर CNG, PNG के दाम बढ़ाए गए, उसे लेकर शक पैदा होता है.
अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों से अपील की कि दाम बढ़ाए जाने के खिलाफ वे हड़ताल पर न जाएं. उन्होंने ऑटो चालकों से 2 दिनों का वक्त मांगा. उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी के कैंपेन में ऑटो चालकों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अभी स्ट्राइक पर ना जाएं.'
गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी के दाम में 4.50/kg और पीएनजी के दाम 5.15/kg का इजाफा किया गया है. ऑटो चालकों ने इसके खिलाफ 7 जनवरी को हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.
ऑटो यूनियन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि अगर सीएनजी के बढ़े दाम वापस नहीं होते हैं, तो ऑटो के किराए में बढ़ोतरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बढ़े दाम वापस नहीं लिए गए, तो 7 तारीख को दिल्ली में कोई ऑटो नहीं चलेगा.