scorecardresearch
 

नजफगढ़ में मिड डे मील से निकली छिपकली

नजफगढ़ के सुरहेड़ा गांव में आंगनवाड़ी में बच्‍चों को दिए जाने वाली खिचड़ी के अंदर से छिपकली निकली. यह खाना आंगनवाड़ी के 120 बच्‍चों में बंटने वाला था.

Advertisement
X
मिड डे मील में छिपकली
मिड डे मील में छिपकली

नजफगढ़ के सुरहेड़ा गांव में आंगनवाड़ी में बच्‍चों को दिए जाने वाली खिचड़ी के अंदर से छिपकली निकली. यह खाना आंगनवाड़ी के 120 बच्‍चों में बंटने वाला था.

आनन-फानन में आंगनवाड़ी के कर्मचारियों ने इस खिचड़ी को फेंका. खबर मिलते ही पुलिस फौरन गांव में पहुंची. आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खाना बनाने वाली संस्था जनचेतना के लोगों से पूछताछ की. इस लापरवाही से कई बच्चों की जान जा सकती थी. पुलिस और प्रशासन सारे मामले की छानबीन कर रही है.

गौरतलब है कि हाल ही में छपरा में जहरीले मिड डे मील खाने से 23 बच्‍चों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement